डाट्सुन इंडिया ने लाॅन्च की आकर्शक और स्टाइलिश नई गो तथा गो प्लस

Business

सुपरस्टार और डाट्सुन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर आमिर खान आज से नए ब्रांड कैंपेन एक्सपीरियन्स चेन्ज में दिखायी देंगे

(arya news)लखनऊ। डाट्सुन इंडिया ने आज प्रभावशाली युवा प्रगतिशील और गतिशील भारतीय ग्राहकों के लिए बहुप्रतीक्षित डाट्सुन गो और डाट्सुन गो प्लस लाॅन्च कर दी। ये पेशकश नए ग्राहकों के लिए कई आधुनिक खूबियों के साथ आयी हैं और डिजाइन के लिहाज से भी आकर्षक हैं। नए मालिकों को डिलीवरी देशभर में निसान और डाट्सुन की सभी डीलरशिप पर आज से ही शुरू हो जाएगी।

थाॅमस कुहेल प्रेसीडेंट निसान इंडिया आॅपरेशंस ने कहा कि नई डाट्सुन गो और गो प्लस नए जमाने के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए तैयार की गई हैए उन युवाओं के लिए जो परिपक्वए स्मार्टए प्रगतिशील और सजग मानसिकता के साथ परिवार के साथ रहने वाले हैं। जापानी इंजीनियरिंग के दम पर डाट्सुन गो और गो प्लस बेहतरीन खूबियों से युक्त हैं और इसे और अधिक आरामदायक सुरक्षित और स्टाइलिश अनुभव देने के लिए अपग्रेड किया गया है।

नए जमाने के लिए उपयुक्त पैकेज के तौर पर पेश की गई गाड़ियां श्रेणी के लिहाज से अग्रणी जापानी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल से तैयार की गई हैं जिससे वे मजेदार और मजबूत ड्राइविंग ईंधन दक्षता भरपूर जगह और सुरक्षा मुहैया करा सकें।

बाहर से स्पोर्टी लुक और भीतर भरपूर जगह के साथ डाट्सुन गाड़ियां श्रेणी के लिहाज से अग्रणी खूबियों को बेहतर बनाती हैं जिससे मालिक को आधुनिक सुरक्षाए श्रेणी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ जगह और कनेक्टेड मोबिलिटी की ताकत मिले।