कंगना रनौत की Emergency की रिलीज पर मंडरा रहा खतरा,तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही, कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म को लेकर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. जिसके चलते सिख समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. वहीं अब कंगना के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है दरअसल तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है.

तेलंगाना में ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर मंडरा रहा खतरा

बता दें कि कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का काफी विरोध हो रहा है सिख संगठनों का आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दर्शाया गया और उनकी छपि को ठेस पहुंचाई गई है. पंजाब में फिल्म का काफी विरोध हुआ था वहीं अब तेलंगाना में एक सिख संगठन ने ‘इमरजेंसी’ का विरोध किया है. जिसके चलते राज्य में सिख संगठन ने गुरुवार को हाई-प्रोफाइल सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की है.

रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी तेजदीप कौर मेनन के नेतृत्व में तेलंगाना सिख सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने ‘इमरजेंसी’ में सिखों के चित्रण पर चर्चा करने के लिए सरकारी एडवाइजर मोहम्मद अली शब्बीर से मुलाकात की. इस दौरान सिख संगठन ने ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है.

राज्य सरकार कर रही ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने का विचार

उन्होंने सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कहा गया है कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिखों को “आतंकवादी” और “देश-विरोधी” के रूप में दिखाया, और यह पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक था. पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि फिल्म समुदाय और उसके लोगों की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. बैठक के बाद, शब्बीर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को मांगों से अवगत कराया है जिन्होंने अब आश्वासन दिया है कि सरकार रेलिवेंट कंस्लटेशन के बाद राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी.

कब रिलीज हो रही कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’

बता दें कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म भारत की दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और समय पर आधारित है और कंगना फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.