दंगल गर्ल गीता बनीे मां, फैन्स को ट्वीट कर दी खुशखबरी

Game

(www.arya-tv.com) भारत की स्टार रेसलर और दंगल गर्ल गीता फोगाट के घर पर बड़ी खुश खबरी आई। गीता ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया। गीता ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी।

गीता ने तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने पति और रेसलर पवन कुमार के साथ हैं जिसमें उनका बच्चा भी दिखाई दे रहा है। ट्वीट करके लिखा ‘हैल्लो बॉय…इस वर्ल्ड में तुम्हारा स्वागत है। हम बहुत प्यार में हैं.. प्लीज हमारे बेटे को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दें। हमारे बेटे ने हमारी लाइफ परफेक्ट कर दी है। अपने बच्चे को देखने की जो फीलिंग होती है उसे आप कभी भी जाहिर नहीं कर सकते है।

https://twitter.com/geeta_phogat/status/1209478200004239362

गीता फोगाट ने 20 दिसंबर 2016 को पवन के साथ शादी की थी। इस शादी में अमिर खान भी शामिल हुए थे। गीता और पवन की मुलाकात एक कुश्ती मुकाबले में ही हुई थी। पवन ने ही दोनों परिवारों को शादी के लिए मनाया था। गीता फोगाट 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उनके और उनके पिता महावीर फोगाट के जीवन पर ही दंगल फिल्म बनाई गई जिसमें आमिर खान शामिल थे।

इससे पहले फोगाट परिवार में एक और खुशी का मौका था जब गीता फोगाट की छोटी बहन और रेसलर बबीता फोगाट शादी के बंधन में बंधी थी। बबीता फोगाट नजफगढ़ निवासी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। इन दोनों पहलवानों ने देश और समाज को एक संदेश देते हुए शादी में सात नहीं बल्कि आठ फेरे लिए, आठवें फेरे में वर और वधू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ ली थी।