(www.arya-tv.com)रविवार 20 फरवरी को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 का समारोह मुंबई की एक फाइव स्टार होटल में हुआ। यह दरअसल दादा साहब फाल्के के नाम पर एक प्राइवेट अवॉर्ड सेरेमनी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी जैसे बड़े नामों ने शिरकत की। रणवीर सिंह जरूर अमेरिका में हैं, मगर उनकी फोटो इस अवॉर्ड की ट्रॉफी के साथ पब्लिक हुई। इसी के साथ सोशल मीडिया में दादा साहेब के नाम पर बंटने वाले ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन्स पर अब आरोप लग रहे हैं कि इस अवॉर्ड्स फंक्शन में पैसों से सौदेबाजी होती है और फिर अवॉर्ड बंटते हैं।
वो हर अवॉर्ड संचालक के कहने पर वहां मौजूद हो जाते हैं हैं
बीते 20 सालों से दादा साहेब एकेडमी अवॉर्ड के आयोजनकर्ता अशोक शेखर अवॉर्ड फंक्शन को निशाने पर लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘रविवार की रात वाले फंक्शन का तो मुझे नहीं पता, पर दादा साहेब के नाम पर जो तकरीबन आधा दर्जन अवॉर्ड समारोह होते हैं, उनमें सौदेबाजी होती है। दादा साहेब के पोते इतने सरल और सीधे स्भाव के हैं, वो तकरीबन हर अवॉर्ड संचालकों के कहने पर वहां मौजूद हो जाते हैं। वो ‘दादा साहब फाल्के लीजेंड’, ‘दादा साहब आइकॉन’, ‘दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन’ के साथ भी जुड़े हुए हैं। रविवार वाले में तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और ‘कियारा आडवाणी जैसे बड़े नाम थे। बाकी सब में कम चर्चित एक्टर ही आते हैं।’
अगर कोविड केसेस कम रहे तो अवॉर्ड फंक्शन में जरूर आएंगे
अशोक अपनी ‘दादा साहेब एकेडमी अवॉर्ड’ को 30 अप्रैल को आयोजित करने वाले हैं। वो क्लेम करते हैं कि उनके फंक्शन में सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे बड़े नामों ने मौजूद रहने का कन्फरमेशन दिया है। उन्होंने कहा ‘इन सबसे बातचीत हुई है। सभी ने कहा है कि अगर कोविड केसेस कम रहे तो अवॉर्ड फंक्शन में जरूर आएंगे। जो बाकी अवॉर्ड फंक्शन हैं, वहां तो छोटे मोटे एक्टर, प्रोड्यूसरों से 15 हजार रुपए लेकर भी अवॉर्ड दे दिए जाते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। हमारे यहां बाकायदा सेलेक्शन कमेटी है। बाकी अवॉर्ड फंक्शनों में तो सेलेक्शन कमेटी तक नहीं है।’