डाबर का डायपर बाजार में प्रवेश

# ## Business

(www.arya-tv.com)आयुर्वेदिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज डाबर बेबी सुपर पैंट डायपर के लॉन्च के साथ अपने बेबी केयर पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में दावा किया कि डाबर बेबी सुपर पैंट में इंस्टा-एब्जॉर्ब टेक्नोलॉजी है जो अन्य डायपरों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक अवशोषण प्राप्त करने में मदद करता है। डाबर बेबी सुपर पैंट को भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उनके बिग सेल डे के दौरान लॉन्च किया गया।