‘मोंथा’ तूफान का यूपी में असर: लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में बारिश, 17 जिलों में अलर्ट

# ## Environment

लखनऊ। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश के चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है। कानपुर और लखनऊ के अलावा कई जिलों में रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीं वाराणसी-मिर्जापुर मंडल में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’का प्रभाव विशेष रूप से दक्षिणी इलाकों और पूर्वांचल के कुछ जिलों में सबसे अधिक देखने को मिल सकता है।

आज प्रदेश के 31 जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और सुरक्षित रहें. तूफान के असर से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज आ सकती हैं.

उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद अगले 24 से 48 घंटों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे फिर 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होगी. जबकि अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

प्रयागराज में बारिश ने कराया गुलाबी ठंड का अहसास

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार सुबह से हो रही तेज़ बारिश ने ठंड का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है। तेज़ हवाओ के साथ बारिश होने से लोगो को घरों में कैद रहने का मजबूर कर दिया है। बारिश के चलते तापमान में भी कमी आई है। यह बारिश खेतों में खड़ी धान की फसल के लिए नुकसानदेह मानी जा रही है।