(www.arya-tv.com) उत्तर भारत के राज्यों में जहां सर्दी बढ़ती जा रही है, वहीं दक्षिण में बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ इंडिया में बने गहरे दबाव के कारण चक्रवाती तूफान मैंडूस के आसार हैं। इसका असर दक्षिणी क्षेत्रों में दिखेगा। 8 से 11 दिसंबर तक पुडुचेरी, श्रीहरिकोटा के बीच उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तट प्रभावित होंगे।
इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 दिसंबर को 70 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की भी आशंका है। बुधवार को भी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे दक्षिण-पूर्व के ऊपर डीप डिप्रेशन बना। वहीं गुरुवार को चक्रवात मैंडूस कराईकल से लगभग 500 किमी पूर्व-दक्षिण और चेन्नई से 580 किमी दक्षिण-पूर्व में रहा।
10 दिसंबर से घटेगी हवाओं की रफ्तार
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। 10 दिसंबर को इन क्षेत्रों में दोपहर तक तेज हवाओं की रफ्तार घटकर 50-60 किमी तक होगी। उसके बाद रात तक ये 40-50 की रफ्तार तक पहुंच जाएगी।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
इस बीच राज्य सरकार ने मछुआरों को अगले चार दिनों तक श्रीलंका तट और बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है। NDRF टीम भी अलर्ट मोड पर है। हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जब भी मदद के लिए हमें बुलाया जाएगा हम तुरंत मौके पर पहुंचेंगे।
वहीं, आंध्र प्रदेश के जिला कलेक्टर वाई हरिनारायणन ने सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चक्रवात तूफान के मद्देनजर राहत कार्यों के लिए व्यवस्था करने का आदेश दिया है।