आपकी कमाई पर है साइबर ठगों की है निगाह, HDFC बैंक की यह सलाह मानेंगे तो बच सकते है पैसे

# Business

(www.arya-tv.com) आज कल के समय में बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से ही किए जाते हैं। लेकिन ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से बैंकिंग में, फ्रॉड या स्कैम का खतरा भी बना रहता है। बैंकिंग सुविधाओं को जारी रखने के लिए हमें अपना KYC कराना जरूरी होता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि, कभी भी कोई बैंक फोन कॉल के जरिए KYC नहीं करता है। लेकिन अक्सर ही यह देखा जाता रहा है कि, लोगों के पास KYC कराने से संबंधित फोन कॉल आते हैं और उनसे बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां मांगी जाती हैं, या फिर OTP बताने को बोला जाता है।

चाय वाले का बेटा बना आईएएस, 139 रैंक के साथ दोबारा पास की यूूपीएससी

लेकिन अगर आपके पास कभी भी ऐसा फोन आता है तो सावधान रहिए, क्योंकि यह फ्रॉड कॉल हो सकता है। अगर आपने इस तरह के कॉल अपनी कोई भी जानकारी साझा की तो आपको पैसों का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

राज कुंद्रा की जमानत के बाद शर्लिन चोपड़ा ने कसा शिल्पा शेट्टी पर तंज

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने एक ट्वीट करते हुए ग्राहकों को इस तरह के फ्रॉड से आगाह भी किया है। बैंक ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि, बैंकिंग फ्रॉड करने वाले लोग फोन पर खुद को RBI का अधिकारी बता कर KYC अपडेट करने के नाम पर आपसे आपकी पर्सनल बैंकिंग जानकारी हासिल कर सकते हैं।

HDFC बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राहकों को बैंकिंग संबंधित फ्रॉड से बचाने के लिए #MoohBandhRakho टैग लाइन को भी लिख रखा है। इस टैगलाइन का मतलब यह है कि, हमें किसी भी अनजान के साथ, अपने बैंक की डिटेल, ATM पिन, पासवर्ड या फिर OTP को साझा नहीं करना चाहिए।

IPL 2021 अंकतालिका मे चेन्नई सुपर किंग्स टाप पर और दिल्ली दूसरे नंबर पर