Cyber Crime: आगरा में फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो किया पोस्ट, खातों निकाल रहे रकम, इन बातो का रखे ध्यान  

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) आगरा में साइबर फ्राड करके खातों से रकम निकालने और फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करके बदनाम करने के मामलों में दोस्त भी दगा दे रहे हैं। वह वर्चुअल दुनिया में दुश्मन साबित हो रहे हैं। सामने जिगरी दोस्त होने का दावा कर रहे हैं, मगर वर्चुअल दुनिया में जाते ही दोस्ती के उसूल के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं।

दोस्त के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का पासवर्ड चोरी करके उनके खातों से रकम निकाल रहे हैं। अपने ही दोस्तों के फेसबुक और इंटरनेट मीडिया में फर्जी खाता खोलकर बदनाम कर रहे हैं। रेंज साइबर थाने और पुलिस के पास ऐसे कई केसेज आए, जिनमें खाते से रकम निकालने वाला कोई और नहीं पीड़ित का दोस्त निकला। इसके चलते पीड़ित ने अपनी रकम लौटने के बाद शिकायत वापस ले ली ।

वहीं, इंटरनेट मीडिया में बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया।शाहगंज के सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी के नाबालिग नाती को उसके बालिग दोस्त ने अपने जाल में फांस लिया। उसकी मदद से पूर्व वायुसेना अधिकारी के बैंक खाते के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उसे नाबालिग की मदद से उसकी जानकारी हासिल कर लेते।

दोस्तों ने नाबालिग के बाबा के खाते लाखों रुपये आनलाइन विभिन्न ई-वालेट में ट्रांसफर कर दिए। पूर्व वायुसेना अधिकारी की जोड़ी गई रकम को शौक मौज में उड़ा दिया। शिकायत पर साइबर सेल की जांच में मामला खुला। दोस्त पकड़े गए और जेल भी गए। कमला नगर की बारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा की फेसबुक पर फर्जी नाम से किसी ने प्रोफाइल बना दी । इसके बाद उस पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिए ।

उसकी सहेलियों को फ्रैंड रिक्वेस्ट भी भेज दी । छात्रा के परिचितों ने उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की जानकारी दी । छात्रा ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की ।जांच करने पर फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला कोई और नहीं छात्रा का दोस्त निकला । आरोपित के नाबालिग होने पर उसे हिदायत देकर छोड़ा गया ।