बरेली(www.arya-tv.com) दो दिन की छुट्टी के बाद शनिवार को बरेली कॉलेज खुला तो व्यक्तिगत परीक्षा फार्म जमा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अधिकतर छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह बिना मास्क लगाए नजर आए।
लंबे समय तक असमंजस के बाद पिछले दिनों व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने को मंजूरी दी गई। बुधवार से कॉलेजों में यह फॉर्म जमा होने शुरू हुए और इसके बाद शिवरात्रि पर दो दिन का अवकाश हो गया। शनिवार को दो दिन की छुट्टी के बाद बरेली कॉलेज खुला तो व्यक्तिगत परीक्षा फार्म जमा करने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
छात्रों के फॉर्म प्रशासनिक कार्यालय और छात्राओं के लिए जीसीआर में व्यवस्था की गई थी मगर भीड़ इतनी थी कि सभी काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर छात्र-छात्राएं बिना मास्क फार्म जमा करने की जद्दोजहद में नजर आईं।
हालांकि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है लेकिन इससे पहले होली समेत अन्य सरकारी छुट्टियां भी हैं और 16 मार्च से सेमेस्टर परीक्षाएं भी शुरू होनी हैं। इस वजह से छात्र-छात्राएं आशंकित हैं कि कहीं प्राइवेट फॉर्म पर रोक न लग जाए या कॉलेज बंद न हो जाए।