(www.arya-tv.com) आगरा में हर वर्ष की भांति एक बार फिर मुरकिया में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में पहलवानों नेदांवपेच दिखाए। ऐतिहासिक दंगल में भारत केसरी पहलवान पहुंचे। पहलवानों का मुकाबला देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
दंगल में पहली कुश्ती जहां लड्डू के साथ शुरू हुई तो देखते ही देखते सैकड़ों कुश्तियां हुईं। दंगल के आयोजक डब्लू राजकुमार चाहर ने बताया कि यह दंगल उनके बाबा स्वर्गीय ठाकुर एदल सिंह पहलवान के द्वारा शुरू कराया गया था, जिसको आज 51 वर्ष हो गए। हमारा परिवार इस दंगल को हर बार अपने दादाजी और पिता स्व राजवीर सिंह प्रधान जी की याद में आयोजित करते चले आ रहे हैं।
अमित और मनजीत के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें मनजीत जीत गए। वहीं चित्रा पहलवान अकोला और कमल पहलवान रोहतक हरियाणा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चित्रा पहलवान ने कुश्ती जीती। भारत केसरी पहलवान हरकेश पहलवान एवं रोहित पहलवान दिल्ली के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जो लगभग 20 मिनट तक चला।
इस दौरान समाज वीर, डब्ल्यू राजकुमार चाहर, पूर्व पार्षद राजबहादुर, पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, साहब सिंह,नरेन्द्र चाहर, भूपेन्द्र फौजी,सुग्रीव यादव, बल्लो प्रधान,सुरेंद्र चौधरी, नितिन कोहली, कुलदीप यादव और राजा यादव आदि मौजूद रहे।