आजीविका मिशन में करोड़ों की गड़बड़ी, अपर मुख्य सचिव तलब

National

रायसेन।(www.arya-tv.com) आजीवका मिशन में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सहित मुख्य सचिव को उप लोकायुक्त ने 29 दिसंबर को तलब किया है। रायसेन जिले के इस मामले की सालभर से जांच चल रही है। ज्ञात हो कि आजीविका मिशन अंतर्गत रायसेन जिले में लगभग दस हजार स्व सहायता समूह बने हुए हैं लेकिन इन समूहों के साथ लगातार धोखाधड़ी करके इनके अनुदान राशि में कमीशनबाजी की जा रही है।

इसमें एक हजार  की अगरबत्ती मशीन को डेढ़ लाख रुपए में स्व सहायता समूह को प्रदान की गई, सरकारी विभाग होते हुए भी ओरिफ्लेम कंपनी का संचालन किया गया एवं लााों रुपए के बिल लगाए गए। स्व सहायता समूह को प्रदान किया गया चिलिंग प्लांट डेरी को बेचने का मामला, जिले के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपए की यात्रा भत्ता लेना करोड़ों का गणवेश घोटाला एवं कई अन्य खरीदी भुगतान में लाखों रुपए की कमीशन शामिल है।

आजीविकास मिशन जिला कार्यालय के तत्कालीन जिला परियोजना प्रबंधक डॉक्टर एसडी खरे पर आरोप है। इसमें कई विकासखण्ंड के समूह प्रेरक भी शामिल बताए जाते हैं।