भूधसान से प्रभावित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत

# ## National

(www.arya-tv.com) बल्गी भूमिगत खदान के भूधसान से प्रभावित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। एसईसीएल प्रबंधन ने 26 किसानों के लिए 7.19 लाख रुपये की स्वीकृत कर जारी कर दी है। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड ;एसईसीएलद्ध कोरबा क्षेत्र की बल्गी भूमिगत परियोजना में डिपल्लरिंग कार्य की वजह से उपरी हिस्से की जमीन धसक गई थी।

किसानों के खेत में बड़े. बड़े गड्ढे हो गए थे। इससे फसल लेना मुश्किल हो गया था। खेती किसानी में हो रहे नुकसान की वजह से किसानों ने एसईसीएल प्रबंधन से क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की थीए किंतु राशि नहीं देने पर किसान सभा व माक्र्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी के साथ एसईसीएल कोरबा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया था। इस पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय से भू.धसान के प्रभावित 26 किसानों के लिए साथ 19 हजार 680 रुपये स्वीकृत कर कोरबा कार्यालय भेजा जा चुका है।

उक्त राशि अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के माध्यम से किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि एसईसीेएल प्रबंधन ने स्वीकृति आदेश की प्रति भी जारी की है। विस्थापित किसानों के संघर्षों की यह जीत है। उल्लेखनीय है कि माकपा और छत्तीसगढ़ किसान सभा की अगुवाई में डि.पिल्लरिंग से सुराकछार बस्ती के किसानों की खेती.किसानी को हो रहे नुकसान के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा था।

एसईसीएल द्वारा पहले राशि दी जाती थीए पर वर्ष 2017 से मुआवजा देना बंद कर दिया था। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने बताया कि प्रबंधन ने वर्ष 2021-22 की मुआवजा राशि के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है।