परगट सिंह की पहली बैठक पर संकट, किसानों ने शिक्षा मंत्री को सर्किट हाउस में घेरा

# Education

(www.arya-tv.com) शिक्षा मंत्री परगट सिंह डीसी ऑफिस में थोड़ी ही देर में शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग करने जा रहे हैं। उधर, धान खरीद में देरी को लेकर किसानों ने उनके घर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

शिक्षा व खेल मंत्री परगट सिंह का किसानों की तरफ से घेराव किए जाने से डीसी ऑफिस में मीटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। किसानों ने उनका सर्किट हाउस में घेराव किया हुआ है। किसानों का कहना है कि वह मंत्री की गाड़ी के आगे से नहीं उठेंगे और ना ही उन्हें बाहर जाने देंगे।

ऐसे में पूरे पंजाब के शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीसी ऑफिस के मीटिंग हॉल में उनका इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से उनकी पहली मीटिंग को लेकर ही संशय बना हुआ है कि आखिरकार यह मीटिंग होगी भी या नहीं।

डीसी आफिस में अधिकारी कर रहे इंतजार

डीसी आफिस में होने वाली बैठक में राज्य भर के जिला शिक्षा अधिकारी के साथ साथ विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हैं। इसमें वे शिक्षा विभाग की नीतियों को जानने के साथ अपने विचारों को भी सांझा करेंगे। इस दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार, डीपीआई सेकेंडरी सुखजीत पाल सिंह, डीपीआई एलिमेंट्री हरविंदर कौर सहित आला अधिकारी पहुंच चुके हैं।