गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा लखनऊ

Lucknow

लखनऊ। राजधानी में गोलियों की बौछार किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। पुलिस अधिकारियों के तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह बिना किसी डर के एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने का डंका पीटती रह जाती है।

बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव हत्याकांड से लेकर कई मामलों में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर सोमवार को चारबाग के करीब एपीसेन रोड पर शाहनवाज नाम के युवक को गोली मारकर सनसनी फैला दी।