क्रिकेट के 5 अनोखे नियम, जानकर उड़ जाएंगे होश; 99 प्रतिशत लोगों ने सुना तक नहीं होगा

# ## Game

क्रिकेट दुनिया भर में खेले जाने वाला बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन इस खेल में कुछ ऐसे नियम भी शामिल हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती. ये नियम न केवल अजीब हैं, बल्कि इतने रेअर हैं कि आमतौर पर मैचों में देखने को नहीं मिलते. जैसे-बिना गिल्ली (बेल्स) के मैच खेलना, या बल्ले से लगने के बाद हेलमेट से टकराई गेंद पर बल्लेबाज को आउट देना.

क्रिकेट के 5 अनोखे नियम

अगर बहुत तेज हवा चल रही हो या किसी वजह से गिल्लियां बार-बार गिर रही हों, तो अंपायर और दोनों टीमों के कप्तान मिलकर यह तय कर सकते हैं कि मैच बिना गिल्लियों के खेला जाएगा. ऐसे में केवल स्टंप्स लगे रहते हैं और अगर बॉल स्टंप्स को लगती है तो उसे आउट माना जाता है. यह नियम बेहद कम मौकों पर इस्तेमाल होता है, लेकिन यह पूरी तरह से मान्य है.

  • हेलमेट से टकराकर कैच हुआ तो आउट

अगर गेंद पहले बल्लेबाज के बैट पर लगने के बाद हेलमेट से टकराती है और फिर हवा में जाकर किसी फील्डर के हाथों में कैच हो जाती है, तो बल्लेबाज आउट माना जाता है.

  • बिना अपील के आउट नहीं मिलेगा

भले ही गेंदबाज ने साफ-साफ बल्लेबाज को आउट कर दिया हो, लेकिन अगर फील्डिंग टीम ने अपील नहीं की, तो अंपायर उसे आउट नहीं दे सकता.

  • गेंद खो जाने परक्या होता है?बिना गिल्ली के भी हो सकता है मैच

अगर बल्लेबाज की जोरदार शॉट से गेंद कहीं छिप जाती है या खो जाती है और फील्डिंग टीम अंपायर से ‘बॉल लॉस्ट’ की अपील करती है, तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर देता है. इसके बाद अंपायर उतनी ही पुरानी गेंद से आगे खेल शुरू करता है.

  • जानबूझकर गेंद को छूने पर आउट

अगर बल्लेबाज जानबूझकर अपने हाथ से गेंद को छूता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है. यह नियम इसलिए है ताकि बल्लेबाज गलत तरीके से गेंद को रोककर फायदा न उठा सके.