- क्रेडाई ने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर स्टील व सीमेंट की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया
(www.arya-tv.com)क्रेडाई ने माननीय प्रधानमंत्री और सभी सम्बन्धित मंत्रियों से आग्रह किया है कि वे सीमेंट और स्टील निर्माताओं द्वारा एकजुट हो कर बढ़ाई जा रही कीमतों की ओर ध्यान दें। क्रेडाई ने सरकार से महामारी के समय में निर्माण में काम आने वाली कच्ची सामग्री के कीमतों को नियंत्रित करने का आग्रह भी किया है, क्योंकि मौजूदा वैश्विक महामारी कोविड-19 में भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्टील, सीमेंट और अन्य कच्ची सामग्री के उत्पादक संघों के कारण इनकी कीमतों में अचानक और लगातार बढ़ोतरी हुई है। इससे रीयल एस्टेट डवलपर्स की निर्माण लागत में अपरिहार्य बढोतरी हो गई है और निर्माण पूरा करने में देरी होने की स्थितियां बन गई हैं । कुछ मामलो में प्रोजेक्ट्स के रुकने के कारण घर खरीदने वाले बडे़ पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं। बिल्डर्स को अपने ग्राहकों को इस अतिरिक्त लागत के बारे में समझना बहुत मुश्किल हो रहा है।
क्रेडाई के चेयरमैन जक्षय शाह ने कहा, ‘‘रीयल एस्टेट सेक्टर बहुत कम मार्जिन पर काम कर रहा है। यहां बड़ी मात्रा में बिना बिका हुआ स्टाॅक पड़ा है और दूसरी तरफ पैसा नहीं होने के कारण ढेरों प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। मांग नहीं बढ़ने के कारण डवलपर्स ने कीमतें नही बढ़ाई और प्रोजेक्ट्स को किफायती दरों पर बेच रहे हैं। भारतीय रीयल एस्टेट सेक्टर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। यह ना सिर्फ 40 मिलियन लोगों को नौकरी देता है, बल्कि केन्द्र सरकार की कई योजनाओं जैसे अफोर्डेबल हाउसिंग, 2022 तक सबके लिए आवास आदि में मुख्य साझेदार भी है तथा 250 से ज्यादा सहायक उद्योगों को सहायता करता है। लेकिन यह सेक्टर सरकार की ओर से विभिन्न मुद्दों पर सहयोग नहीं मिलने के कारण अपने आपको उपेक्षित महसूस करता है।