covid19india.org पर ही सही आकड़े देखे

# ## Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com)भारत सरकार द्वारा बनायी गयी covid19india.org वेबसाइट पर सही आकड़े प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इसी वेबसाइट पर ही इस कोरोना की देश की सही जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें किसी भी प्रदेश या जिले के आकड़े स्पष्ट देखे जा सकते हैं। कोरोना संकट के इस काल में तमाम अन्य वेबसाइटों द्वारा आकड़े उपलब्ध कराये जा रहे पर भारत सरकार के स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा covid19india.org पर सही आकड़े देखे जा सकते हैं।