कोर्ट ने सुनवाई के लिए उपस्थित होने के दिए कई मौके, कैलाश चौरासिया के साथ उनके सा​थियों के विरूध वारंट किया जारी

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रहे कैलाश चौरसिया एवं उनके सहयोगी के विरुद्ध एमपी एमएलए की विशेष न्यायालय ने वारंट जारी किया है। एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री के विरुद्ध चल रहे मुकदमे में सुनवाई शुरू करने के लिए उपस्थित होने के कई अवसर दिए। अंतिम अवसर पर उपस्थित नहीं रहने पर कोर्ट ने कैलाश चौरसिया, प्रकाश चौरसिया, डाक्‍टर अरविंद श्रीवास्तव, जवाहर मौर्य, मुन्नी यादव, जहीर सेंट वाले के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया।

पूर्व मंत्री समेत छह पर दर्ज था केस

एमपी एमएलए कोर्ट ने मुकदमा की सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि नियत की। पांच सितंबर 2014 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीरजापुर द्वारा आरोपितों के विरुद्ध आरोप तय किया जा चुका है। एमपी एमएलए कोर्ट के गठन के बाद पत्रावली विशेष न्यायालय को सुपुर्द कर दी गई थी। 28 जनवरी 2012 को मीरजापुर कोतवाली प्रभारी ने पूर्व मंत्री सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद और 1000 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया था।

पूर्व मंत्री पर यह है आरोप

कोतवाली पुलिस का आरोप था कि पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ झंडा लहराते हुए घंटाघर चौराहे पर काफी देर तक रुक कर नारेबाजी की, जिसकी वजह से सार्वजनिक मार्ग काफी देर तक अवरुद्ध रहा। जबकि प्रशासन द्वारा मात्र तीन गाड़ियों की ही परमीशन दी गई थी। कैलाश चौरसिया 2014 के लोक सभा चुनाव में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी रहे हैं।

सेशन कोर्ट में आनंद गिरि की जमानत अर्जी दाखिल

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित नैनी जेल में बंद आनंद गिरि की जमानत अर्जी शुक्रवार को दाखिल की गई। आज सुबह 10 बजे ही जिला न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। आनंद गिरि के अधिवक्ता सुनील पांडे ने दाखिल की अर्जी आज ही सुनवाई के लिए कोर्ट से प्रार्थना की। दोपहर एक बजे के बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई हो सकती है।