(www.arya-tv.com) बरेली कैंट में फर्जी सैनिक को आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया है। युवक बरेली कैंट की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी किया था। आरोपित यहां अभियोग की तारीख करने आया था। इंटेलिजेंस ने तभी उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है।
बताया जाता है कि आर्मी इंटेलिजेंस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। कैंट पुलिस ने बताया कि आरोपित शिवा यादव फिरोजाबाद के दतावली स्थित विजयपुर भिकनपुर गांव का रहने वाला है। फरीदपुर में कोर्ट में दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की तारीख पर आया था।
आर्मी वर्दी पहनकर दिखाता था रौब
पुलिस ने बताया कि आरोपी सेना की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखाता था। इंटेलिजेंस ने कहा कि सुनील फर्जी आईडी का प्रयोग कर अपने आप को आर्मी का जवान बताता है। इस पर लोगों से पैसे ठगने का भी आरोप है। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी के पास से सेना के आई कार्ड, एटीएम कार्ड और तमाम बैंकों के दस्तावेज मिले हैं। आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी को कैंट पुलिस को सौंप दिया है।
पास से मिले आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि सुनील के पास से चार फर्जी आधार कार्ड, कई लड़कियों के मोबाइल नंबर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। आरोपी फेसबुक पर चार फर्जी आईडी चलाता है। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी दो आईडी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जुलाई माह में आठ सिम प्रयोग में लिए थे। एक सिम चार दिन चलाता था, इसके बाद बदल देता था।
उत्पीड़न का दर्ज था मुकदमा
सुनील उर्फ शिवा यादव की शादी साल 2017 में मेघा यादव से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही सुनील मेघा के साथ मारपीट करने लगा। इसी साल 26 मार्च 2022 को सुनील ने मेघा को घर से निकाल दिया।
पत्नी मेघा ने थाना कैंट में 14 अप्रैल 2022 को पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को इसी दहेज के मुकदमे की तारीख थी। सुनील कोर्ट में तारीख पर आया और गिरफ्तार कर लिया गया।
एक माह में छुट्टी लेकर तीन बार आता था घर
पत्नी मेघा ने बताया, “शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो सुनील घर पर एक माह में 3 बार छुट्टी लेकर आता था। फिर मुझे शक हुआ कि सैनिकों को इतनी छुट्टियां नहीं मिलती हैं तो फिर यह बार बार घर किस तरह आता है। इनके पास मोटी रकम भी होती थी। जब भी मैं पूछती थी तो आई कार्ड, आर्मी कैंट, देश के कई बॉर्डर की तस्वीरें दिखा देता था।”
मेघा ने बताया, “कई बार मैंने कहा कि मैं भी तुम्हारे साथ चलूंगी तो इस पर उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। गलत तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। हत्या करने की भी कोशिश की। कुछ दिनों पहले जयपुर स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया था। जब मेरी मां ने दबाव बनाया, तब वह मुझे वापस लेकर आया था।” लौटने के बाद मेघा ने सुनील के फर्जीवाड़े की शिकायत आर्मी इंटेलिजेंस से शिकायत की।