फिर बढ़ रहा कोरोना:24 घंटे में 2380 नए केस और 4 मौतें, तीन राज्यों में मामले बढ़े

# ## Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com)  देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2380 नए केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों में 3 राज्यों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। ये तीन राज्य हैं- दिल्ली, यूपी और हरियाणा। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1009 मामले दर्ज हुए हैं। हरियाणा में 310 और उत्तर प्रदेश में कोरोना के 168 मामले मिले हैं।

लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो हालात डरावने नहीं हैं। ICMR के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर का कहना है कि देश में खतरे जैसी कोई बात नहीं है। उनका कहना है कि केस बढ़ने को देश में चौथी लहर से जोड़कर न देखा जाए।