आगरा(www.arya-tv.com)ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर लगातार सुधर रही है। नए केसों में कमी दर्ज होना, अच्छे संकेत हैं। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। अब तक यहां 95 फीसद से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब कोरोना वायरस संक्रमण के कुल संक्रमित 10 हजार की संख्या को पार कर चुके हैं। रविवार की शाम को 20 केस आए थे। इससे पहले शनिवार को 33 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10048 हो चुके हैं। मृतक संख्या 169 हो चुकी है। एक्टिव केस मामूली बढ़कर 268 हो गए हैं।
आगरा में अब तक कुल 9611 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 407203 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। शनिवार तक 405460 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 95.65 फीसद पर आ चुकी है।कोरोना के नए केस में गिरावट आ रही है। रविवार को कोरोना संदिग्ध 1743 के सैंपल जांच को लिए गए। वहीं, 20 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 10048 पहुंच गई है। एसएन मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर, एत्मादपुर के एक ही परिवार के दो सदस्य, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अभी तक 405460 सैंपल की कोरोना की जांच हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 9611 मरीज ठीक हो चुके हैं, 169 संक्रमितों की मौत हुई है। अब 268 सक्रिय केस हैं।