वाराणसी।(www.arya-tv.com) बताया जा रहा है कि वाराणसी में दोरोगा समें छह और लोगों कोरोना पॉजिटिव निकले है कोरोना का कहर काशी में बढ़ता जा रहा। गुरुवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट में नगर निगम चौकी के दारोगा समेत छह की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नगर निगम चौकी पर तैनात दारोगा के चलते समीप के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला एक युवक भी संक्रमित हो गया है।
मड़ौली निवासी दवा कारोबारी बनारस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। उसका एक औऱ कर्मचारी जो रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कारोबारी के संपर्क में आकर अब तक 12 लोगों संक्रमित हो चुके।
जिलाधिकारी ने बताया कि चोलापुर का एक ट्रक चालक भी वायरस से संक्रमित मिला है। मुंबई, बिहार से होते हुए ट्रक लेकर दो दिन पहले आया था।
शिवपुर राजकीय अस्पताल में कार्यरत 50 वर्षीय वार्ड बॉय निवासी सीर लंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये मधुमेह की बिमारी से ग्रसित भी है। उधर, जैतपुरा के 50 वर्षीय पावरलूम संचालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
इन लोगों की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस प्रशासन चंदुआ, सीर लंका, सुजाबाद रामनगर, जैतपुरा, चोलापुर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी। इन इलाकों में लाउड हेलर के जरिये लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही।