(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस कहां से इंसानों में फैला, इसको लेकर दुनियाभर में चल रही तमाम अटकलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का जांच दल बुधवार को चीन के रहस्यमय वुहान लैब पहुंचा। कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने पहुंची WHO की टीम ने कहा है कि उन्हें वे आंकड़े मिले हैं जो अब तक किसी ने भी नहीं देखा था।
विशेषज्ञों के दल ने इस बात की संभावना को खारिज नहीं किया कि यह कोरोना वायरस एक लैब से निकला था। कोरोना वायरस को लेकर हुई गड़बड़ियों में चीन की मदद को लेकर घिरे WHO के जांच दल को पेइचिंग ने पहली बार वुहान लैब में जाने की अनुमति दी है। WHO के दल ने बुधवार को चीनी शहर वुहान में उस अनुसंधान केंद्र का दौरा किया जो कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अटकलों का विषय बना हुआ है।
दल के एक सदस्य ने कहा कि उनका इरादा प्रमुख कर्मचारियों से मुलाकात करने और अहम मुद्दों पर उनसे जानकारी लेना है। वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई और वह कहां से फैला, इस पर आंकड़े जुटाने और खोज के लिए चीन पहुंचे डब्ल्यूएचओ के दल का वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी का दौरा उसके अभियान का मुख्य बिंदु है।
