आगरा (www.arya-tv.com) ताज के शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। बीते तीन दिन से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते वर्तमान में यहां एक्टिव केसों की संख्या पांच हो चुकी है। वहीं ओमिक्रोन को लेकर भी डब्ल्यूएचओ चेतावनी जारी कर चुका है कि फरवरी के महीने में तीसरी लहर झेलनी पड़ सकती है।
कई राज्यों में नए साल के जश्न को लेकर होने वाली पार्टियों पर भी रोक लगा दी गई है। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25776 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25313 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
दिसंबर में ये है आगरा का हाल
01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।
04 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
05 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
06 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
07 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
08 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
09 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
10 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।
11 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25309 लोग हुए ठीक।
12 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
13 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
14 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
15 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25311 लोग हुए ठीक।
16 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25312 लोग हुए ठीक।
17 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25312 लोग हुए ठीक।
18 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
19 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25771, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
20 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25772, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
21 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25774, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।
22 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25776, 458 की मौत, 25313 लोग हुए ठीक।