लखीमपुर खीरी: कोरोना के 4 मरीज , पूरे इलाके को किया गया सील

Lucknow UP

मोहम्मदी खीरी। कोविड 19 वायरस से संक्रमित 4 मरीज पसगवा के गांव बरखेरिया जाट में पाए गए हैं। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि बरखेरिया जाट में 04करौना पाजटिव मरीज पाऐ गये हैं। इसलिए ये गांव कंटेनमेंट जोन में रहेगा तथा उसके आसपास के गांव मजरे बफर जोन बनाए गए हैं। इन जोनो में कोई भी घर से नहीं निकलेगा। स्वास्थ्य व रोजमर्रा तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति दूध, सब्जी और किराना का सामान घर घर पहुंचाया जाएगा।

पूरे इलाके में स्वच्छता अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को गांव के अंदर या बाहर से आने की अनुमति नहीं होगी। इस जोन में आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। शाम के 7:00 से सुबह सात बजे तक किसी भी व्यक्ति का निकलना प्रतिबंधित रहेगा। पूरे तहसील में धारा 144 लागू है जिसका शक्ति से साथ पालन कराया जाएगा।