कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में स्वेच्छा से दें दान

Lucknow UP

राहुल तिवारी

बन्थरा। कोरोना संकट से लड़ने और जरूरत मंद, आश्रयहीन नागरिकों की सहायता के लिए पीएम केयर्स फण्ड में अपने सामर्थ्य अनुसार व्यापारियों, सक्षम नागरिकों को स्वेक्छा से दान करना चाहियें। उक्त बातें आज यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन एवं उ०प्र०भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सरोजनीनगर क्षेत्र के बिजनौर रोड पर अमर मिलन लॉन में वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता अमर सिंह यादव सहित व्यापारियों, नागरिकों द्वारा पी०एम० केयर्स फण्ड चेकों के माध्यम से धनराशि दान देते समय कही।

अमर सिंह यादव, श्री कृष्णा आजाद, श्री जय प्रकाश, श्री गणेश शंकर गुप्ता, नागेंद्र यादव सहित व्यापारियों, नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 55000/ रुपये धनराशि की चेक दी गयी।

इस दौरान पत्रकारों द्वारा शिकायत पर भा०ज०पा० नेता तिवारी ने सरोजनीनगर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव से बदाली खेड़ा चौकी इंजार्च सुजीत यादव द्वारा अभद्रता तथा अशब्द भाषा के प्रयोग करने पर कृष्णा नगर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त दीपक सिंह से उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस पर एसीपी सिंह ने दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वसन दिया।