गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोरखपुर में पहले चरण के कोविड टीकाकरण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाबा राघव दास बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए जनवरी में अलग से वैक्सीन आएगी, हालांकि वैक्सीन कितनी मात्रा में आएगी अभी यह तय नहीं है। इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी माइक्रोबायोलाजी विभाग को मिली है।
शासन के निर्देशों के मुताबिक पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए लगभग 26 हजार कर्मियों की सूची कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग सीएमओ कार्यालय के पीछे वैक्सीन रखने के लिए स्टोर बना रहा है। 12 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस स्टोर में एक हाल व एक कमरा है। हाल में वैक्सीन रखी जाएगी और कमरे में ग्लब्स, वैक्सीन ले जाने वाले बाक्स व सीङ्क्षरज आदि रखे जाएंगे। इसी माह निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा मेडिकल कालेज के लिए अलग से शासन वैक्सीन भेजेगा। माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि हमारी तैयारियां लगभग पूरी हैं। जनवरी के दूसरे-तीसरे सप्ताह में वैक्सीन आ जाएगी। फरवरी के प्रथम सप्ताह से स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। हर स्वास्थ्य कर्मी के मोबाइल पर जगह व समय का मैसेज भेजा जाएगा, उसी जगह पर समय से 15 मिनट पहले उन्हें पहुंचना होगा। 10 मिनट वैक्सीन लगाने का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद वे 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रहेंगे
उन्होंने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन के आने की उम्मीद ज्यादा है। क्योंकि इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जा सकता है। इसके लिए तीन डीप फ्रीजर भी शासन ने भेज दिया है। फाइजर की वैक्सीन के लिए -70-80 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत पड़ेगी, उसे यहां रखना कठिन होगा।
