महाराष्ट्र में और बिगड़ सकते हैं हालात:रिपोर्ट में दावा- 2 मई से आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की किल्लत

National

(www.arya-tv.com)महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में 2 मई को आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर्स की भारी किल्लत हो सकती है। मंगलवार को हुई कैबिनेट कर मीटिंग में इस बात पर चिंता जताई गई। मीटिंग के पेश प्रोजेक्शन रिपोर्ट (संभावित आंकड़ों) के मुताबिक, 2 मई को मुंबई से सटे ठाणे जिले में 1,22,476 कोरोना के एक्टिव केस होंगे और तब यहां 19,821 आइसोलेशन बेड, 4949 ऑक्सीजन बेड, 1237 ICU बेड और 432 वेंटिलेटर बेड की कमी हो सकती है।

दरअसल, महाराष्ट्र के हेल्थ डिपार्टमेंट ने 2 मई को राज्य में कोरोना के एक्टिव केस कितने होंगे, इसका जिलेवार अनुमान तैयार किया है। इसके मुताबिक, मंगलवार को मुंबई में जो कोरोना के 82,671 एक्टिव पेशेंट हैं, वे 76.68% बढ़कर 1,46,064 एक्टिव मरीज हो जाएंगे

महाराष्ट्र के इन शहरों में खराब हो सकते हैं हालात
ऐसे ही हालात महाराष्ट्र के नागपुर, रायगढ़, पुणे, नंदूरबार, जालना, बीड, लातूर, परभणी, हिंगोली, वर्धा, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर में भी होने का अनुमान है। नासिक जिले में भी ऐसे हालात बनने का अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि, यहां वेंटिलेटर बेड की जरूरत पूरी होने की उम्मीद जताई गई है।

19 दिनों में 5,896 कोरोना मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में एक से 19 अप्रैल के दौरान कुल 10 लाख 85 हजार 196 कोरोना मरीज मिले। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस तरह राज्य में औसतन रोजाना 57,116 कोरोना के नए पेशेंट पाए गए हैं। इन 19 दिनों में कुल 5896 लोगों की मौत भी हुई। यानी मृत्यु दर 0.54% रही।