जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि से कोहराम

Lucknow

आर्य टीवी डेस्क। दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 31 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से कोहराम मच गया है। यह इलाका हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि एक महिला थी जिसमें कोरोना का संक्रमण था। उसका इस परिवार में आना जाना था। उस महिला की पिछले दिनों मौत हो गई। इसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट कराया गया तो पूरे परिवार को कोरोना हो चुका था।

अब इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सरकार लगातार अपील कर रही है कि आप घरों में रहें। लोगों से घुलने मिलने की जरूरत नहीं है।