गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 77 की रिपोर्ट निगेटिव आई। एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो गोरखनाथ का निवासी है। जिले में संक्रमितों की संख्या 21447 हो गई है। 363 की मौत हो चुकी है। 21034 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 50 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।
सीएमओ ने बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना लगभग समाप्त हो गया है लेकिन लापरवाही खतरनाक है। इसे पूरी तरह खत्म करने तक बचाव के नियमों का पालन करते रहें। बचाव के बल पर ही हमने कोरोना को मात दी है। इसी के बल पर इसे पूरी तरह समाप्त करेंगे।
सीएमओ ने कहा कि कोरोना से अकेले शासन, स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन ही नहीं लड़ा है। इस लड़ाई में आम जन ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है। सभी ने बचाव के हथियार से इस महामारी को पराजित किया है। अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।
किसी में भी यदि कोरोना के लक्षण मिलें तो जांच जरूर कराएं। सर्दी-जुकाम, बुखार, सांस फूलना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। जिला अस्पताल के पास स्थित फोरेंसिक लैब व चरगांवा स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे जांच की सुविधा दी गई है। अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसकी निश्शुल्क जांच हो रही है।