जरा सी चूक भारत के किसी भी शहर को बना सकती है वुहान: विरेन्द्र तिवारी

Lucknow

लखनऊ। देशवासियों को यह समझना होगा कि ‘जान है तो ही जहान है’ इसलिए खुद को अपने परिजनों को पूर्ण संयम व संकल्प के साथ सावधानी बरतते हुए घरों में सुरक्षित रहें। उक्त बातें आज लखनऊ जिले में सरोजनीनगर क्षेत्र के जैतीखेड़ा गाँव में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प एवं उ०प्र० के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आवाहन “कोरोना आपदा काल” में देश का कोई गरीब, जरुरत मंद नागरिक भूखा नही सोयेगा के तहत मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं प्रधान श्री संजय रावत के सहयोग से गरीबों, दिव्यांगजनों, जरूरत मंदो को दैनिक उपयोगी वस्तुयें वितरित करते समय कही।

उन्होंने कहा कि विश्व में बेहद तेजी से महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस की घातक मार के चलते भारत में इसके प्रकोप को तेजी से फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सभी देशवासियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 3 मई तक देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया है इस निर्णय को हम सभी को समय रहते ही अपने व देशहित में समझना होगा लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने पीएम केयर्स फण्ड में चेकों के माध्यम से धनराशि दान दी।

भाजपा नेता तिवारी ने कहा कि जब तक हम घर के अंदर बंद है तब तक पूर्ण रूप से सुरक्षित है और उस समय घर के बाहर महामारी फैलाने वाले कोरोना वायरस का अस्तित्व खतरें में है, हमारे लॉकडाउन के समय घर में रहने के इस ईमानदार प्रयास से देश में धीरे-धीरे कोरोना का वजूद आने वाले समय में समाप्त हो सकता है हम सभी को हौसले के साथ एकजुट होकर दृढ़तापूर्वक संकल्प व संयम के साथ घर में रहकर भारत से इस महामारी के वायरस का वजूद बहुत जल्द ही मिटाना है।
उन्होंने कहा कि चीन से चलकर कोरोना वायरस के संक्रमण ने आज चंद माह में ही पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वायरस ने एक-एक करके देशों की सीमाओं को लांघते हुए मात्र कुछ माह में ही बहुत सारे देशों को बहुत तेजी से अपनी चपेट में ले लिया।

तिवारी ने कहा कि भारत के साथ-साथ विश्व के अधिकांश देशों के सारे सिस्टम के सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता आज अपने देशवासियों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने की हो गयी है, शासन-प्रशासन, डॉक्टरों व सभी प्रकार के सहयोगी स्टाफ के बाकी सब काम लंबित कर दिए हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने से रोकने में हर व्यक्ति का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। हम सभी को समझना होगा कि किसी भी स्तर पर की गयी लापरवाही वो चाहे किसी एक व्यक्ति, डॉक्टर, नर्स या अन्य सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा बरती गयी हो, वह लापरवाही देश व समाज को बहुत ज्यादा मंहगी पढ़ सकती है।

भाजपा नेता तिवारी ने एक चूक भारत के किसी भी शहर को दुनिया का नया वुहान बना सकती इसलिए हम सबकों जिम्मेदार नागरिक बनना है और पूर्ण सावधानी के साथ सुरक्षा बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना होगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को “कोरोना को हराना है देशवासियों को बचाना है लॉकडाउन तक घर में रहकर, खुद की जान बचाना है, संकल्प और संयम की शक्ति से, लॉकडाउन का पालन करके, हमको देश की जनता को बचाना है, भारत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना है।” इस मंत्र के साथ ही हम सभी देशवासियों को खुद के, अपने परिजनों के व देश और समाज के हित में शपथ लेनी है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राम चन्दर सिंह राठौर”चन्दर”, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह”पिंकू”, प्रधान गीता वर्मा, संजय रावत, प्रदीप त्रिवेदी”सोनू” मोनू पाण्डेय, संदीप सिंह, अरविंद त्रिवेदी, सुनील सिंह उपस्थित थे।