कोरोना की जांच में मिले 19 संक्रमित, संख्या हुई 21013 के पार

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) दो संक्रमितों की मौत हो गई। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1870 निगेटिव व 19 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 14 लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 21013 हो गई है। 343 की मौत हो चुकी है। 20412 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

258 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डाण् सुधाकर प्रसाद पांडेय ने इसकी पुष्टि की।  बिहार के मीरगंज निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति व खजनी के तेतरिया निवासी 55 वर्षीय महिला बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। गुरुवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सीएमओ ने कोरोना से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना अब समाप्त होने के कगार पर है।

सावधानी और बचाव से इसे पूरी तरह हराया जा सकता है। इसलिए शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। ब्रिटेन से लौटे लोगों की स्वास्थ्य विभाग सघन निगरानी कर रहा है। उन्हें घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। रोज टीम उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रही है। अभी तक किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं।

उनकी एंटीजन व रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन ;आरटीपीसीआरद्ध जांच पहले ही निगेटिव आ गई है। लेकिन विभाग एहतियात के तौर उनकी निगरानी कर रहा है। सीएमओ ने बचाव की अपील करते हुए कहा है कि कोविड नहींए लापरवाही खतरनाक है। इसलिए बचाव के उपायों को कतई न छोड़ें।

इसके बल पर ही हम कोरोना से जंग जीतेंगे। अभी तक इस महामारी की कोई दवा नहीं है। बचाव ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। यदि हम शारीरिक दूरी का पालन करते रहे और मास्क लगाते रहे तो शीघ्र ही कोरोना से जंग जीत जाएंगे।