दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 120, देशभर में अब तक 47 मौतें

# ## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Lucknow Meerut Zone National Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या 1,550 से पार हो चुकी है। वहीं 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के आज 23 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 120 हो गई। वहीं महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा केस आए हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के अलावा केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत 20 से अधिक राज्यों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है।

कोरोना महामारी के मद्देनजर Indiabulls Group ने PM-CARES फंड में राहत के लिए 21 करोड़ रुपये दिए हैं।वहीं ED के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन दिया है।

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां से लौटे अब तक 93 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सभी का सैंपल पॉजिटिव निकला है। इसमें से 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान, 15 मरकज और 24 दिल्ली के हैं।

वहीं, 303 ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 4 और केस सामने आए हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मरकज की रही है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव रहे हैं। वहीं विशाखापट्नम में ही 21 केस सामने आए हैं। सरकार ने अब तक 740 लोगों की पहचान की है जो तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लिए थे।