कोरोना ने फिर बंद कराए पंजाब के स्कूल, तेजी से बढ़ रहे थे संक्रमित

Education

(www.arya-tv.com) पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत राज्य सरकार ने कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने के चलते एक बार फिर स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि इस दौरान टीचर्स स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। सरकार ने लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाता है।

डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों ने सभी कक्षाओं के लिए प्रेपरेटरी लीव का ऐलान किया है। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने दी थी।

शिक्षा मंत्री ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि जो छात्र परीक्षा की तैयारी के संबंध में कोई जानकारी चाहते हैं, वे स्कूल आ सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जल्द ही डिटेल्ड दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।