वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान अस्थायी कुंड की गहराई कम होने के आरोप को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। आयोजकों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आयोजकों का आरोप था कि मूर्ति का आकार काफी बड़ा है, जबकि कुंड की गहराई अपर्याप्त है, जिससे मूर्ति ठीक ढंग से डूब नहीं पाएगी और विसर्जन में असुविधा होगी। विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। काफी मशक्कत के बाद आयोजकों ने मूर्ति का विसर्जन किया।
इस दौरान तेज डीजे की धुन पर झूमते हुए लोग मूर्ति विसर्जन स्थल की ओर जा रहे थे। कई स्थानों पर डीजे की अत्यधिक तेज आवाज के कारण विवाद होने की स्थिति बन गई, जिसे स्थानीय लोगों ने संभाला। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर पहले छोटी मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। उसके बाद बड़ी मूर्तियों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए विसर्जित किया गया।
