(www.arya-tv.com) भड़काऊ वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। SSP घुले सुशील चंद्रभान ने इस वीडियो की जांच कराई। जिसमें आया कि अंसारी समाज के युवक ने इस वीडियो को अपलोड किया था। इस मामले में एसपी क्राइम मुकेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है, जो भी आरोपी हैं उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।
हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई
वायरल वीडियो के मामले में दरोगा गजेंद्र सिंह ने हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीडियो में मोहर्रम के जुलूस में शामिल एक युवक कहता दिखाई दे रहा है कि हम अंसारी हैं साहब, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो… फिर देख लेंगे किसमें कितना दम है।
वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह मोहर्रम के जुलूस का है। वीडियो में अंसारी हैं साहब किसी से दबके थोड़ी रहेंगे, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर देखते है किसमें कितना दम है लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। उस समय ही बरेली में कांवड़ यात्रा भी थी। ऐसे में कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे।
सद्दाम ने अपलोड किया वीडियो
पुलिस की जांच में पाया गया कि गांव कुंवरपुर बजरिया निवासी सद्दाम उर्फ नाजिम रजा ने अपनी फेसबुक आईडी से यह वीडियो अपलोड किया था। इस मामले में पुलिस ने उवैश अली, साहिल, मुस्तफा, अरमान, ताहिर, सलमान पर भी केस दर्ज किया गया है। एसपी क्राइम मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।