संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, पावर कॉरपोरेशन पर वेतन रोकने का आरोप; नहीं दिया जा रहा ओवर टाइम

# ## UP

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को मुख्य अभियंता चौक जोन का घेराव किया। अधीक्षण अभियंता इंदिरानगर के माध्यम से पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा। इसमें वर्टिकल व्यवस्था लागू न करने और बायोमेट्रिक प्रणाली में गड़बड़ी से कर्मचारियों का वेतन रोकने का आरोप लगाया है। प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय कई डिस्कॉम कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीनें नहीं लगी हैं।

कर्मचारियों को मोबाइल फोन से फेस अटेंडेंस लगाने का मौखिक निर्देश हैं। पहले एंड्रॉयड फोन न रखने वाले कर्मचारी साथी के मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करते थे। सितंबर से व्यवस्था में बदलाव से ऐसे कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। जिससे सितंबर को वेतन रोक दिया गया। ओवर टाइम भी नहीं दिया जा रहा है। कटे गए वेतन का जल्द भुगतान न होने पर 14 नवंबर को एमडी कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।