व्यापारी से दबंग ने मांगी 10 लाख की चौथ: न देने पर रुकवाया निर्माण

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में मकान खरीद कर निर्माण कार्य करा रहे व्यापारी से दबंग विनोद फौजी ने दस लाख की चौथ मांगी है। पीड़ित का आरोप है की चौथ न देने पर दबंग ने उसके मजदूर का बंदूक की बट से सर फोड़ दिया है और काम करवाने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ताजगंज के पाकटोला निवासी विनीत कुमार ने बताया की उन्होंने बसई खुर्द में 8 सितंबर को एक मकान खरीदा है। मकान में वो निर्माण कार्य करवा रहा था।

इसी दौरान वहां विनोद फौजी निवासी जगजीत नगर, सविता पुत्री करन सिंह और चिल्लू उर्फ रूपेश पंडित 10 से 15 हथियार बन्द लोगों के साथ सफेद महिंद्रा एक्सयूवी UP811299 से आये और लेबर के ऊपर पिस्टल की बट से प्रहार कर सर फोड़ दिया। इसके बाद उसने धमकी दी कि या तो दस लाख रुपये दे या मकान हमारे नाम कर दे, वरना पूरे परिवार को जान से मार कर मकान पर कब्जा कर लेंगे।

इस दौरान उसने सबके मोबाइल छीन लिए थे। भीड़ इकट्ठा होने पर वो वहां से भाग गए।पीड़ित के भाई ने घटना की जानकारी एसएसपी, थाना पुलिस और 112 हेल्पलाइन पर की है।

इससे पहले 12 सितंबर को भी उन्होंने धमकी दी थी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है।

एसओ ताजगंज भूपेंद्र बालियान के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर धारा 147,148,323,324,506,384,427,447,511 और 452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी विनोद जादौन उर्फ फौजी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हुई है।