उमेश पाल हत्याकांड में अली और उमर की भी साजिश:विवेचना में पुलिस को मिले अहम सुराग

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  उमेश पाल व दो सुरक्षाकर्मियों के हत्याकांड में पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस को विवेचना में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर यह पुष्टि होती है कि इस हत्याकांड में अतीक के जेल में बंद दोनों बेटों अली और उमर के भी नाम भी शामिल हैं। दोनों ने जेल में रहते हुए उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रची थी। इस आधार पर उमेश पाल हत्याकांड की केस डायरी में इन दोनों के नाम जोड़े गए हैं। पुलिस अभी कई बिंदुओं पर छानबीन करने में जुटी हुई है। जल्द ही इनका भी रिमांड बनवाया जाएगा।

शूटरों की गतिविधियों की थी पूरी जानकारी

अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में तो दूसरा बेटा अली प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों ने उमेश हत्याकांड में सिर्फ विधिवत प्लानिंग की थी। दोनों भले ही जेल में बंद रहे लेकिन दोनों को शूटरों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर थी। दरअसल,उमेश पाल हत्याकांड में जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी उसमें माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, असद, गुलाम के अलावा अन्य नाम शामिल थे। अब अली और उमर के नाम इस केस डायरी में आने के बाद जल्द ही उनका रिमांड बनवाने के लिए अर्जी दी सकती है।

अभी 6 की तलाश में जुटी है पुलिस और एसटीएफ

उमेश पाल हत्याकांड के 107 दिन बीत गए हैं। इसमें शामिल 3 शूटर समेत 6 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इसमें पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, साबिर व अरमान के साथ-साथ अतीक की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी रूबी जैनब और अतीक की बहन आयसा नूरी के नाम हैं। पुलिस और एसटीएफ इनकी तलाश में जुटी है।