(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किसानों समर्थन में थाली और ताली बजाते कांग्रेसी कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतर गए। थाली और ताली बजाते हुए उन्होंने किसानों का समर्थन किया और किसान बिल वापस लेने की मांग की। इस प्रशासन और पुलिस के अफसरों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल के आवास पर पहुंच गए और उनके आवास का घेराव कर दिया। मान-मनव्वल के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन देकर वापस लौट गए।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि किसान आंदोलन कई दिनों से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे थाली और ताली बजाकर पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौ. चरण सिंह की जयंती है।
