उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. बस्ती में ‘संविधान बचाओ रैली’ की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और संविधान को बदलने की साजिश में लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी ताकत से मुकाबला करेगी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सोच लोकतांत्रिक नहीं, बल्कि तानाशाही वाली है. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करना, विपक्षी नेताओं को एजेंसियों के जरिए दबाव में लाना, इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा, “हम गांधी के सिपाही हैं, जो अंग्रेजों से नहीं डरे, वे इन तानाशाह प्रवृत्ति वालों से भी नहीं डरेंगे. हम लड़ेंगे और लोकतांत्रिक मूल्यों की ताकत दिखाएंगे.”
बस्ती से होगी ‘संविधान बचाओ रैली’ की शुरुआत
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में ‘संविधान बचाओ रैली’ आयोजित की जाएगी. इसकी शुरुआत कल यानी 28 अप्रैल को बस्ती जिले के बस्ती क्लब मैदान से होगी. यह रैली अपराह्न 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और आम जनता के शामिल होने की उम्मीद है. बस्ती के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह की रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद एक विशाल रैली राजधानी लखनऊ में आयोजित की जाएगी.
बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाती रही है. बीते कुछ वर्षों में कांग्रेस ने कई बार संसद से लेकर सड़क तक भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं. संविधान बचाओ रैली इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसका मकसद जनता को संविधान की मूल भावना के प्रति जागरूक करना और भाजपा की कथित नीतियों के खिलाफ जनमत तैयार करना है.
क्या है कांग्रेस कहा कहना?
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश में लोकतंत्र तभी मजबूत रह सकता है जब संविधान की मूल भावना और संस्थाओं की स्वतंत्रता बनी रहे. इसी संदेश के साथ कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है.
बता दें बस्ती जिले में पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर सपा का कब्जा है. वहीं संसदीय क्षेत्र बस्ती में भी सपा ने साल 2024 के चुनाव में परचम लहराया था.
उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम संयोजक लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी बसन्त चौधरी के संयोजन में आयोजित संविधान बचाओ रैली में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, प्रदेश सचिव सत्य नरायन पटेल के साथ ही अनेक वरिष्ठ नेता, प्रदेश के अनेक सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, कार्यकर्ता हजारों की संख्या में हिस्सा लेंगे.
बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिये तहसील, ब्लाक और न्याय पंचायत स्तर पर पार्टी नेताओें, कार्यकर्ताओें में विशेष उत्साह है. कांग्रेस पदाधिकारीे, तहसील, ब्लाकों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिये ताकत झोंक दिया है. गांव-गांव जाकर सघन सम्पर्क किया गया. दावा किया कि प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली ऐतिहासिक होगी.