कांग्रेस ने कहा -नई सपा में ‘स’ का मतलब संघवाद है…

Uncategorized

(www.arya-tv.com)  कई बार अनौपचारिक मुलाकातें भी सुर्खियों में आ जाती हैं। एक ऐसी ही मुलाकात की तस्वीर चर्चाओं में है। इस तस्वीर में संघ प्रमुख मोहन भागवत और लाल टोपी पहने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक ही सोफे पर बैठ हुए नजर आ रहें है। यह तस्वीर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के घर शादी समारोह की है। सोमवार को वैंकेया नायडू के घर विवाह समारोह के रिसेप्शन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव एक ही सोफे में साथ बैठे नजर आए।

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

बताया जा रहा है कि रीसैप्शन में मौजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक ही सोफे पर बैठ थे। दोनों के बीच बातचीत भी हुई। उनकी यह मुलाकात भले ही एक वैवाहिक समारोह में एक सामान्य मुलाकात हो, लेकिन दो अलग-अलग विचारधाराओं से जुड़ी इन हस्तियों की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर  कसा तंज

इस तस्वीर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट की है। सोमवार को उनका जन्मदिन भी था और इस कार्यक्रम में मौजूद मोहन भागवत से आशीर्वाद लेते हुए उनकी तस्वीर में ही मुलायम सिंह यादव भी संघ प्रमुख के साथ सोफे पर बैठे दिखाई दे रहें है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है।

अखिलेश कांग्रेस और भाजपा को एक ही बताते है

यूपी कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव और संघ प्रमुख मोहने भागवत की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘नई सपा’ में ‘स’ का मतलब संघवाद है। जाहिर है इस तस्वीर के बहाने कांग्रेस सपा पर निशाना साधने की कोशिश कर रही है। दरअसल, कई मौकों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस और भाजपा को एक ही बताते है। अखिलेश कहते है कि जिस तरह कांग्रेस ने शासन किया भाजपा भी उसी तरह से डरा कर शासन कर रही है। इस तस्वीर के बहाने कांग्रेस को अखिलेश को घेरने का एक मौका मिल गया है।