राहुल को धमकी देने को लेकर केरल में कांग्रेस आज करेगी भाजपा के विरोध में प्रदर्शन

# ## National

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक निजी टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता की ओर से दी गई जान से मारने कीधमकी के खिलाफ सोमवार को केरल में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

केरल प्रदेश कांग्रेस (केपीसीसी) के अध्यक्ष एवं विधायक सनी जोसेफ ने कहा कि राज्य भर की प्रखंड कांग्रेस समितियां आज शाम विरोध मार्च निकालेंगी और धमकी के लिए ज़िम्मेदार भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत आपराधिक मामला दर्ज करने और उसकी गिरफ़्तारी की मांग करेंगी।

राज्य सरकार पर भाजपा नेता को बचाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले में कार्रवाई न करना मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भाजपा के बीच राजनीतिक सांठगांठ को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया, “लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार का रुख़ दिखाता है कि उसकी वफ़ादारी किसमें है।”

उन्होंने राहुल गांधी को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रीय एकता और जनहित के मुद्दों का लगातार बचाव किया है। उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा राहुल गांधी के विचारों का राजनीतिक रूप से सामना नहीं कर सकती, इसलिए वह उन्हें धमकियां दे रही है और शारीरिक रूप से चुप कराने की कोशिश कर रही है। कार्रवाई न करके केरल सरकार अप्रत्यक्ष रूप से नफरत फैलाने वाले भाजपा नेताओं को संरक्षण और प्रोत्साहन दे रही है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी धमकियों से नहीं डरेगी। केपीसीसी प्रमुख ने कहा कि पार्टी राजनीतिक और कानूनी दोनों तरह से ऐसी धमकियों का विरोध करेगी।