(www.arya-tv.com)अब तक के रुझानों में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इन सबके बीच कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिश तेज कर दी है. कांग्रेस ने आंध्र में TDP- बिहार में JDU से संपर्क साधा है. ये दोनों पार्टियां NDA में बीजेपी की सहयोगी हैं. अगर ये दोनों पार्टियां एनडीए से बाहर आ जाती हैं तो बीजेपी बहुमत से दूर हो जाएगी. चुनाव आयोग के दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, बीजेपी अभी 242 सीटों पर आगे चल रही है. उसे एक सीट पर जीत भी मिली है. अगर एनडीए की बात की जाए तो एनडीए अभी 298 सीटों पर लीड बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों से मिलकर बना इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे है. अन्य दलों को 20 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. आंकड़ों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.
