तुष्टिकरण की राजनीति छोड़े भाजपा; रालोदियों ने कहा-वादे पूरे करें ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं-कांग्रेस

# ## UP

(www.arya-tv.com)  ज्ञानवापी मस्जिद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से विपक्ष भड़क रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही। मुस्लिम स्वीकार करें कि उनसे ऐतिहासिक गलती हुई है। इसे ठीक करना चाहिए। देखें मस्जिद के अंदर भगवान शिव का त्रिशूल है तो उसे मस्जिद कैसे कह सकते हैं। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। सीएम योगी के इस बयान के बाद विपक्ष में उबाल है।

कांग्रेस ने सीएम योगी के बयान को चुनाव से पहले तुष्टीकरण की राजनीति कहा है। वहीं रालोद नेताओं का कहना है कि अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं इसलिए भाजपा अपने पुराने चुनावी फंडे ध्रुवीकरण की राह पर चल पड़ी है। मुस्लिमों को उकसाने का काम कर रही है। वहीं सत्ता पक्ष ने सीएम के इस बयान का समर्थन किया है। पश्चिमी यूपी की राजनीतिक राजधानी मेरठ में सीएम के बयान की चर्चा जोर शोर से हो रही है।

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जाट नेता रोहित जाखड़ ने

कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर जो बयान दिया है उस पर मैं पूछना चाहता हूं कि जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे मुद्दों को हवा देना भाजपा का मूल चरित्र बनता जा रहा है। जब भी मूल समस्याओं की बात करने का प्रयास जनता और विपक्ष करता है तो ये ध्यान भटकाने के लिए हिंदू, मुस्लिम की बात करते हैं। ज्ञानवापी में एएसआई और माननीय न्यायालय की निगरानी में काम हो रहा है।

हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। न्यायालय जो फैसला देगा वो देश की जनता को मंजूर होगा। लेकिन इस पर टीका टिप्पणी करना। किसी एक वर्ग के प्रति ध्रुवीकरण करना ये अनुचित है। विपक्षी इंडिया गठबंधन भारत की मूल आत्मा की लड़ाई लड़ने का काम करेगा और भाजपा को वैमनस्यता, धर्म ध्रुवीकरण की राजनीति करने से रोकेगा।

मेरठ के नायब शहरकाजी जैनुरराशद्दीन ने कहा कि सीएम योगी जिसे त्रिशूल कह रहे हैं वो वो त्रिशूल नहीं फुव्वारा है, फुव्वारे को त्रिशूल कहने से वो त्रिशूल थोड़े हो जाएगा। वो बनारस की मस्जिद है हर मस्जिद में फुव्वारा है। उसे त्रिशूल कहकर सीएम कंफ्यूज कर रहे हैं।

इसे मस्जिद कहना मुस्लिम समाज की कोई गलती नहीं है। वो मस्जिद है तो मस्जिद कहेंगे उसमें क्यों विवाद होगा। मस्जिद ही रहेगी चाहे उसे ज्ञानवापी कहें या कोई वापी कहें उसे मस्जिद ही कहा जाएगा। उसमें हम डरेंगे नहीं। इसे बाबरी मस्जिद वाला मुद्दा बनाना चाहते हैं।