‘एसटी हसन मानसिक रूप से बीमार, अल्लाह का डर रखें’, सपा नेता पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

# ## UP

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी नेता एसटी हसन के उत्तराखंड क्लाउडबर्स्ट पर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें मानसिक रूप से बीमार करार दिया. मसूद ने कहा कि मानसिक रूप से परेशान लोग ऐसे बयान देते हैं. उन्हें अल्लाह का डर होना चाहिए.

सपा नेता डॉ एसटी हसन ने उतराखंड और हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर कहा था कि इन जगहों पर मुस्लिम धार्मिक इमारतों पर बुल्डोजर चला था. इस कारण ये आपदाएं आ रहीं हैं.

नफरत न फैलाएं ऐसे लोग

इमरान मसूद से जब डॉ एसटी हसन के बयान को लेकर सवाल किया गया तो वे बेहद नाराज हो उठे और कहा कि पूरी तरह मानसिक रूप से बीमार हैं.ऐसे बयान देकर समाज में नफरत नहीं फैलाना चाहिए. अल्लाह का डर रखिए.

 कहा था एसटी हसन ने ?

समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अन्य धर्मों का सम्मान न होने की वजह से ऐसी आपदा आई है. उन्होंने आगे कहा था कि जब दुनिया को चलाने वाले का न्याय होता है, तो कोई भी खुद को बचा नहीं सकता. हसन ने विशेष रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में धार्मिक स्थलों, जैसे दर्गाह और मंदिरों, पर बुलडोजर कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे स्थलों को शांति से खाली कराया जाए न कि बलपूर्वक तोड़ा जाए.

राजनीतिक दलों ने की निंदा

सपा नेता डॉ एसटी हसन के बयान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी आलोचना झेलना पड़ा. यही नहीं मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी एसटी हसन की निंदा की. बोले प्राकृतिक आपदाओं पर इस तरह की टिप्पणी बिलकुल शोभनीय नहीं हैं. मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी कर एसटी हसन को चेताया भी था कि ऐसे बयान न दें. इसके अलावा भाजपा उत्तर प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी इस बयान के लिए एसटी हसन  और समाजवादी पार्टी की निंदा की थी.