तेल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कांग्रेस, लोगो ने कही ये बात

# National

(www.arya-tv.com) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी का रुख लगातार 12वें दिन भी बना रहा। इस समय लगभग सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को भी पार कर चुका है।

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बेकाबू होती कीमतों के खिलाफ शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां महिला कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक चूल्हे पर खाना बनाया और वहीं पुरुषों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार के राज में महंगाई का विकास हो रहा है। राहुल गांधी ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”महंगाई का विकास।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो, क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं।