एमएलए की हत्या पर सियासत :अखिलेश बोले- भाजपा राज में कानून व्यवस्था पर जनता भयभीत

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में निघासन विधान सभा सीट से दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान गिरने से पूर्व विधायक की मौत हो गई। लेकिन, अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा अध्यक्ष बोले- कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, पुलिस की मौजूदगी में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्र की हत्या की गई। उनके पुत्र पर कातिलाना हमला हुआ, जिससे प्रदेश हिल गया है। भाजपा राज में जनता भयभीत है।

यूपी में जंगलराज और भयावह

कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा ने भी ट्वीट कर लिखा कि, अब तो हद हो गई, एक और ब्राह्मण की हत्या। लखीमपुर में 3 बार के पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा जी की हत्या कर दी गई। यूपी का जंगलराज भयावह हो रहा है। योगी सरकार सो रही है, क्या यूपी में ब्राह्मण होना पाप हैं?