वाराणसी में पोषण उत्सव में पहुंचे सांसद दिनेश लाल:आकांक्षा दुबे की मौत पर जताया शोक

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में पोषण उत्सव कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान रविवार देर रात आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ शामिल होने पहुंचे। पोषण उत्सव में निरहुआ को देख गांव के लोगों को खुब उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत पर दुःख जताया। सांसद ने कहा कि आकांक्षा दुबे काफी होनहार थीं। पत्रकार द्वारा सीबीआई जांच के मांग पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस पर पूरा भरोसा है और ऐसा नहीं होता तो सीबीआई जांच की भी मांग की जाएगी।

शिवपाल के बयान पर निरहुआ ने कसा तंज
शिवपाल यादव के बयान पर निरहुआ ने जबाव देते हुए कहा कि जब लोग हताश और निराशा हो जाते हैं तो लोग ऐसा बोलते हैं। एक कहावत है कि “खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे…” विपक्ष के पास अभी कुछ बोलने और करने के लिए बचा नहीं है। देश और प्रदेश में सब कुछ अच्छा हो रहा है तो विपक्ष इस तरह की बातें कर रहा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जग जाहिर है कि जहां-जहां इन लोगों की सरकार बनती है तो वहां वहां ऐसे कार्य कराए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता की पार्टी बनती है तो उसका उदाहरण आजमगढ़ है जब से कमल खिला है, आजमगढ़ में लक्ष्मी जी साक्षात आ गई हैं। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बन रहा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह आजमगढ़ के गांव हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय बनवाने के लिए उसका शिलान्यास करेंगे।

‘राहुल गांधी को तय करना चाहिए कि वह करना क्या चाहते हैं’
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने राहुल गांधी के प्रश्न पर जवाब देते हुए बोला कि यूनिवर्स सब सुनता है। मैंने 20 साल पहले गाना गाया था कि गांव की आवाज दिल्ली में जाकर उठाऊंगा। तब मुझे पता नहीं था कि मैं यहां तक जाऊंगा। आज मैं सांसद बनकर दिल्ली में लोगों की आवाज उठा रहा हूं। राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि उनके पास घर नहीं है तो ऐसा हो ही गया है कि वह बेघर हो गये हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी बहुत कंफ्यूज हैं। वह कहना क्या चाहते हैं और उनको चाहिए क्या ?

‘दीदी को पूरे भारत और हर हिन्दुस्तानी के लिए सोचना चाहिए’
बंगाल के हिंसा पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस विषय पर सोचना चाहिए कि यहां सिर्फ किसी एक जाति विशेष, संप्रदाय विशेष खुश करने के लिए वह गलत बयान जो देती हैं, वह ठीक नहीं है। उनको पूरे भारत के बारे में और हर हिंदुस्तानी के बारे में सोचना चाहिए।